“CCTV” जोधपुर शहर के सूरसागर इलाके में देर रात एक लेपर्ड नजर आने से लोगों में दहशत का माहौल है। लेपर्ड एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लेपर्ड को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। लेपर्ड के पांव के निशान मंडोर बालसमंद क्षेत्र में मिले हैं, जिसके आधार पर वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि लेपर्ड रात 1 बजकर 54 मिनट पर एक बस्ती की सड़क पर घूम रहा है। इस दौरान वह दीवार पर चढ़कर एक घर में भी घुस गया। लेपर्ड के गली में आने की जानकारी मिलने पर आस-पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लेपर्ड शायद पाली क्षेत्र से आया होगा। माचिया सफारी पार्क से लेपर्ड भागने की अफवाहें भी उड़ रही हैं, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने इन अफवाहों का खंडन किया है।