लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं, और इस बार के चुनाव परिणामों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। भाजपा को चंद्रबाबू नायडू की पार्टी TDP और नीतीश कुमार की पार्टी JDU सरकार बनाने में समर्थन कर रही है।
वहीं इस पूरे चुनाव में चर्चा कांग्रेस की परफॉर्मेंस पर भी रही। जिसने 99 सीटों के साथ सभी एक्जिट पोल को झूठा साबित कर दिया।
कांग्रेस पार्टी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपनी संसदीय दल की मीटिंग की। इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रमोद तिवारी सहित सभी बड़े नेता भी मौजूद थे।
कांग्रेस के संसदीय दल ने मीटिंग में पूर्ण सहमती के बाद सोनिया गांधी को अध्यक्ष के रूप में चुना है।
सोनिया गांधी काफी समय से राजनीति में एक्टिव नहीं थीं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह किसी-किसी रैली या संसदीय कार्यवाही में शामिल होती थीं।
सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुने जाते ने बाद उनकी सक्रीय राजनीति में फिर से एंट्री होने जा रही है।
गौरतलब है कि सोनिया गांधी इस पर राजस्थान से चयनित होकर राज्यसभा की मेंबर बनी हैं और उनकी सीट रायबरेली से राहुल गांधी ने चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीत हांसिल की है।