इंटरनेट पर हाल ही में श्वेता नाम की लड़की अचानक वायरल हो रही है
ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक श्वेता के मीम्स की बाढ़ सी आ गयी है
ऐसे में कई लोग ये जानने के लिए इच्छुक हैं की आखिर ये श्वेता है कौन
और इसके वायरल होने के पीछे क्या कारण है
सवाल ये भी है की कहीं ये सब किसी कॉमेडी वीडियो का हिस्सा तो नहीं
दरअसल श्वेता नाम की किसी लड़की का ज़ूम कॉल चल रहा था जिसमें 111 लोग शामिल थे
कॉल के बीच में अचानक श्वेता अपनी निजी बातें किसी को बताने लगी
मजे की बात ये है की बातचीत के दौरान श्वेता अपना माइक बंद करना भूल गयी
माइक चालू होने से श्वेता की बातें सारे लोग सुनते रहे
कॉल में शामिल दूसरे लोग श्वेता को बार बार अपना माइक बंद करने का कहते रहे
वीडियो में दिख रहा है की कई लोग बार बार श्वेता को आवाज दे रहे हैं
लेकिन वो किसी की भी बात नहीं सुन रही है
बता दें की श्वेता के इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है
लोग इस किस्से का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं
हालाँकि सवाल ये उठता है की जब कॉल पर 111 लोग थे तो किसी ने भी उसे कॉल क्यों नहीं किया
क्योंकि 111 लोगों में कोई ना कोई तो उसे जानता ही होगा
लोग ये भी कह रहे हैं की श्वेता की बात जब सभी को सुनाई दे रही थी तो कॉल के होस्ट ने उसे रिमूव क्यों नहीं किया
हालाँकि हम ये बात दावे से नहीं कह सकते की श्वेता का ये ज़ूम कॉल फर्जी है
लेकिन इस घटना से हमें ये बात सीखने को मिलती है की
ऑनलाइन कॉलिंग एप्प का इस्तेमाल करते समय हम सभी हो सावधानी बरतनी चाहिए