‘पाकिस्तान में कभी नहीं मिला सम्मान’
अदनान सामी ने बताया कि उन्होंने लगभग 40 साल म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए, लेकिन पाकिस्तान की सरकार ने कभी उन्हें कोई सम्मान या पुरस्कार नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लोगों से कभी कोई शिकायत नहीं रही। वहां के लोगों ने हमेशा उन्हें प्यार दिया। बस नाराजगी वहां की सरकार के रवैये को लेकर थी।
‘मेरा फैसला पूरी तरह निजी था’

अदनान सामी ने कहा कि भारत की नागरिकता लेना उनका व्यक्तिगत फैसला था। उन्होंने कहा, “दुनिया भर में लोग माइग्रेट करते हैं, लेकिन जब मैंने किया तो मुझे आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। बहुत से लोग मेरी वजहों को जाने बिना ही मुझे जज करते हैं।”
‘मेरे लिए मेरा संगीत सबका है’

अदनान सामी ने कहा कि वह किसी से दुश्मनी नहीं रखते। उन्होंने कहा, “कुछ लोग मेरी पसंद से नाराज हो सकते हैं, लेकिन मैं इसे भी प्यार की तरह ही लेता हूं। मेरा संगीत किसी सीमा में बंधा नहीं है। मैं सभी का स्वागत करता हूं।”
‘ट्रोलर्स की बातें पूर्व प्रेमी जैसी’

सिंगर ने कहा कि जो लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, उनकी सोच एक ऐसे पूर्व प्रेमी जैसी है जो आपको आगे बढ़ते नहीं देख सकता। अदनान ने कहा कि वह अब इन आलोचनाओं की परवाह नहीं करते, क्योंकि उनका संगीत दुनियाभर में लोगों का दिल जीत रहा है।
1 Comment
Great website you have, Ill definitely come back to check up on more of your posts.