AI इंजीनियर से हलचल जॉब मार्केट में
गोल्डमैन सैक्स ने ‘देविन’ नामक AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नियुक्त कर इंजीनियरिंग जॉब मार्केट में हलचल मचा दी है।
हालांकि, यह नया कोडर न ब्रेक लेगा, न प्रमोशन की मांग करेगा, और न ही इंसानों जैसी सैलरी चावेगा।
देविन को किसने बनाया, और क्यों चुना गया ?

यह AI को लंदन के एक स्टार्टअप ने बनाया है।
इसी बीच, बैंक के CIO मार्को अर्जेंटी ने कहा कि देविन “हमारे नए कर्मचारी की तरह काम करेगा”, और इसकी उत्पादकता प्रोडक्टिविटी तीन से चार गुना बढ़ा सकती है।
मनुष्य बनाम AI: काम की तेज़ी में फर्क

गोल्डमैन सैक्स में अब तक 12,000 डेवलपर्स कार्यरत हैं।
इसलिए, AI कोडर्स जैसे देविन से रेगुलर कोडिंग और रिसर्च का बोझ कम होगा, जिससे मनुष्य फोकस दिमागी कामों पर कर सकेंगे।
एंट्री-लेवल जॉब्स को खतरा
ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस ने चेतावनी दी है कि इस AI क्रांति से अगले 3–5 वर्षों में बैंक में 2 लाख से अधिक नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।
वहीं, नियमित कोडिंग और टेस्टिंग कार्यों की ज़रूरत कम हो जाएगी।
ALSO READ THIS : ICC की कार्रवाई पर बिफरे ब्रॉड: गाली और टक्कर के बावजूद सजा सिर्फ सिराज को क्यों ?