नई दिल्ली – एयर इंडिया इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है। जिसके कारण एयर इंडिया की उड़ानों का परिचालन गड़बड़ा गया है। एक समय था, जब एयर इंडिया में 30,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे। अब एयर इंडिया के पास 10 हजार से कम कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिसके कारण विमानन कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में एयर इंडिया बड़ी तेजी के साथ बढ़ती जा रही है।
एयर इंडिया के सूत्रों के अनुसार इस वर्ष 3000 और कर्मचारी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। नए कर्मचारियों की भर्ती एयर इंडिया में बंद है।
भर्ती के कोई संकेत भी सरकार और एयर इंडिया के प्रबंधन की ओर से नहीं है ।
यदि यही स्थिति 4-6 माह और रही, तो एयर इंडिया का डूबना तय है।
एयर इंडिया में मार्केटिंग और परिचालन के काम में भारी कमी होने से प्रतिस्पर्धा में एयर इंडिया पूरी तरह पिछड़ गई है। समय रहते यदि नियुक्तियां नहीं की गई तो एयर इंडिया अगले वर्ष तक सबसे बड़ी मुसीबत में होगी।