हिंदी फिल्म जगत के किंग शाहरुख़ खांन (sharukh khan) यूँ तो रोमांस के किंग के नाम से जाने जाते है
जिनकी फ़िल्म का सभी को इंतज़ार रहता है। जो नाम से ही उनकी मूवी चल जाती है,
आजकल उनको टक्कर देने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी(Akshay kumar) अक्षय कुमार,
(sharukh khan) शाहरुख़ खांन को पीछे कर रहे है
जिस तरह अक्षय कुमार की एक के बाद एक फिल्मे आ रही है
उसी से पता लगाया जा रहा है कि वो दिन दूर नही जब अक्षय ही करेंगे बॉलीवुड में राज,
क्योंकि अक्षय कुमार, शाहरुख़ खांन की फ़िल्म को दीवाली(Diwali) के दिन रिलीज नही होने देंगे।
हालांकि अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और शाहरुख़ खांन की पठान फ़िल्म दीवाली के दिन रिलीज़ होने जा रही है।
गौरतलब है कि शाहरुख़ खांन की पठान फ़िल्म आ रही है
जो कि काफी लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में आने वाले है,
जिंसमे उनके साथ दीपिका पादुकोण, और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
लेकिन पठान मूवी में मजेदार बात यह है,
दुश्मनी के बाद यह दोस्ती,शारुख खान और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर दिखने को तैयार है।
लेकिन जो कि दिवाली पर रिलीज होने वाली है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि उसी समय अक्षय कुमार की पृथ्वीराज फ़िल्म रिलीज होने जा रही है
जिसकी ख़बर पक्की है, जिस वजह से शाहरुख़ खान की फ़िल्म पठान अब दीवाली के दिन रिलीज नही हो सकती,
क्योंकि छीन ली है अक्षय कुमार ने उनकी रिलीज डेट।
फिलहाल बताया यह भी जा रहा है पृथ्वीराज फ़िल्म की कहानी ही कुछ ऐसी है
जिंसमे वह दीवाली के दिन ही सिनेमाघरों में लाना चाहते है।
जिस वजह से अब हो सकती है, शारुखखान और अक्षय कुमार की टक्कर,
जिंसमे दोनो अपनी अपनी फिल्म का प्रमोशन जी जान से कर रहे है।
फिलहाल अक्षय कुमार और मनीषा छिल्लर है जो कि पहली बार इनकी जोड़ी को दर्शाया जाएगा,
असल मे आपको यह भी बता दें कि मनीषा छिल्लर 2017 की मिस वर्ल्ड रह चुकी है।