Bollywood movies
Akshay starts shooting-अक्षय ने शुरू की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग
Akshay starts shooting बॉलीवुड के खिलाड़़ी कुमार अक्षय कुमार ने सारा अली खान के साथ फिल्म
‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
अक्षय कुमार ने फिल्मकार आनंद एल……………………………. राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
अक्षय ने इसकी सूचना सोशल मीडिया के ज़रिए दी। अक्षय ने सारा अली ख़ान के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा,
“उन तीन जादुई शब्दों से जो आनंद मिलता है, उसका कोई मुकाबला नहीं।
लाइट्स, कैमरा, एक्शन।
आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। आप सबका प्यार और शुभकामनाएं चाहिए।
फ़िल्म में एआर रहमान का संगीत होगा। फ़िल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है।”
गौरतलब है …..
कि अतरंगी रे में अक्षय और सारा अली ख़ान के साथ धनुष भी लीड स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।
फिल्म में सारा अली ख़ान डबल रोल निभा रही हैं। अतरंगी रे अगले साल रिलीज होगी।