Asia Cup 2025, IND vs PAK : एशिया कप 2025 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज़ में 7 विकेट से करारी मात दी। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 127 रन भारतीय टीम के सामने रखा था, लेकिन वही, टीम इंडिया ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत हासिल की।
पाकिस्तान ने की कमजोर बल्लेबाजी
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सैम अयूब को चलता किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका दिया।
फखर जमां (17 रन) और साहिबजादा फरहान (40 रन) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी पारी बिखर गई। अक्षर पटेल ने कप्तान सलमान आगा (3 रन) को आउट किया।
वहीं, कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले। नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 127 रन ही बना सका।
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
भारत की आक्रामक बल्लेबाजी
टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई। जहां शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने आक्रामक अंदाज़ दिखाया और 13 गेंदों में 31 रन ठोक दिए, हालांकि वे भी जल्दी पवेलियन लौट गए।
वहीं, फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी संभाली। दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सूर्या ने मोर्चा संभाले रखा। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए और छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई।
2⃣ wins on the bounce for #TeamIndia! 🙌
A dominating show with bat & ball from Surya Kumar Yadav & Co. to bag 2 more points! 👏 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/W2OEWMTVaY#AsiaCup2025 pic.twitter.com/hM7iin7AAq
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में भारत का जलवा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम इस मैच में भारत टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की टीम को बड़ा स्कोर बनाने का मौका ही नहीं दिया, जिसके चलते भारतीय टीम को बल्लेबाजों में आसानी से जीत हासिल कर ली।
बता दें कि कुलदीप यादव (3 विकेट), बुमराह और अक्षर (2-2 विकेट) टीम इंडिया के हीरो बनें। इसके अलावा, बल्लेबाजी में सूर्या की कप्तानी पारी और अभिषेक का तूफानी अंदाज़ पाकिस्तान पर काफी भारी पड़ी।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 14 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान ने केवल 3 मैच जीते हैं। साथ ही, एक मैच टाई भी रहा था। एशिया कप टी20 में अब तक दोनों के बीच 4 मैच हुए हैं, जिनमें भारत ने 3 और पाकिस्तान ने 1 ही मैच जीता है।
ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच विरोध पर AIMIM दिल्ली प्रमुख शोएब जमई गिरफ्तार, विपक्ष ने सरकार को घेरा



