टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को रोकने के लिए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने एक विशेष रणनीति तैयार की है।
बुधवार से भारत और और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज शुरु हो रही है। मेजबान कंगारु गेंदबाजों का लक्ष्य किसी भी प्रकार शुरुआत में रोहित को पेवेलियन भेजना है क्योंकि एक बार रोहित जम जाते हैं तो उन्हें रोकना गेंदबाजों के लिए असंभव सा हो जाता है। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर नाइट ने कहा है कि उनके गेंदबाज़ सटीक इनस्विंगर से स्टंप के ठीक सामने एलबीडबल्यू के प्रयास करने के साथ ही शार्ट पिच गेंदों से रोहित पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। नाइल ने कहा, ‘‘वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है. उसका रिकार्ड इसका गवाह हैं, उसका विश्व भर में शानदार रिकार्ड है।
इसलिए निश्चित तौर पर उस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमें भी उसके खिलाफ नयी गेंद से थोड़ी सफलता मिली है। पिछली बार जैसन बेहरनडोर्फ ने उसे पगबाधा आउट किया था। वह फिर से ऐसा करने की कोशिश करेंगे।’ जैसन शुरु में गेंदबाजी करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। नाइल इसके अलावा रोहित को शार्ट पिच गेंदे करने को लेकर भी उत्साहित हैं। रोहित का आस्ट्रेलिया में प्रभावशाली रिकार्ड रहा है। पिछले आठ वर्षों में उन्होंने यहां 62.31 की औसत से 810 रन बनाये हैं।