ayurvedic-products
इन आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर आप इन समस्याओं से पा सकते हैं निजात !

आज के दौर में हर आदमी अपनी उलझी हुई ज़िंदगीे के कारण

परेशान चल रहा हैं !

दिन हो या रात लेकिन दो पैसे कमाने की दौड़ में आदमी सुबह से लेकर शाम तक मेहनत भरे काम कर रहा हैं !

इस तनाव भारी ज़िंदगी में आदमी कम उम्र में ही कई बीमारियों की ग्रिफ़्त में आ गया हैं !

जिसके चलते उसको पूरी ज़िंदगी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं !

देखा जाए तो ज़्यादातर लोगो में मोटापा या दुबलापन व कमजोरी की शिकायत,

बालो का  उड़ना, पथरी का दर्द उठना, इसके अलावा मांसपेशियों में दर्द होना,

सिर और कमर में  दर्द होना या फिर मधुमेह और बवासीर(Anti piles)की बीमारी बेहद आम बात हो गई हैं !

इन सभी समस्याओं के चलते भी अक्सर लोग काफी परेशान रहते हैं ! चुकी ये समस्या आज के दौर में आम हो गई हैं,

इसलिए हम आपको आज इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ बातें बताने जा रहें हैं !

वैसे तो आप इन सारी समस्याओं को डॉक्टरों द्वारा दिए गए एलोपैथिक ट्रीट्मेंट से भी ठीक कर सकते हैं,

लेकिन अगर आप चाहे तो इन सब का इलाज आप आयुर्वेदिक तरीके से भी कर सकते हैं !

आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करते हुए आप अपनी इन सभी समस्याओं से निजात पा सकते हैं !

आयुर्वेदिक उत्पादों से आपको बिना कोई साइड इफेक्ट्स के बेहतर परिणाम मिलते हैं!

बता दे कि आप “फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा” {Pharma Science The Indian Ayurveda}

की मदद से अपनी इन सभी समस्यओं से निजात पा सकते हैं !“फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा” एक ट्रेड मार्क कंपनी हैं !

जोकि आयुर्वेदा हेल्थ इंडस्ट्री में भारत की सबसे तेज़ फैलने वाली आयुर्वेदा कंपनियों में से एक हैं !

फार्मा साइंस भारत के प्रमुख ब्रांडों में से एक हैं जो

विशुद्ध रूप से आयुर्वेदिक उत्पादों में सौदा करती है।

कंपनी द्वारा विकसित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला हैं जिन्हे पूरे भारत में वितरित किया जाता हैं!

बताते चले कि ये कंपनी अपने उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए अपने प्रोडक्ट्स को बनाती हैं !

उपभोक्ताओं की ज़रूरत पूरा करना इस कंपनी का सबसे पहला उद्देश्य हैं !

इस कंपनी के प्रोडक्ट्स ISO, GMP और HALAL सर्टिफाइड हैं !

ये कंपनी हेल्थ गेनर, स्टोन क्रशर, एंटी पाइल्स ब्लड कंट्रोल, एंटी पाइल्स (Anti piles) द कम्प्लीट रिजोल्यूशन,

हेयर टोन इसके अलावा और भी कई प्रोडक्ट्स के साथ सौदा करती हैं !

यहाँ जाने इस कंपनी का विज़न वा मिशन

यहाँ जाने इस कंपनी का विज़न वा मिशनइस कंपनी का खास ध्यान अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी को मेन्टेन रखना हैं !

इसके अलावा इस कंपनी का मिशन हैं कि वो भारत की  इंटरनॅशनल कंपनियों में से एक बने !

बता दे कि फार्मा साइंस के सभी प्रोडक्ट्स कड़ी रिसर्च के बाद मार्केट  में लाए जाते हैं !

फार्मा साइंस के पास लगभग 5000 sq फ़ीट तक कि जगह मौजूद हैं

जहाँ पर अलग अलग प्रकार के लैबोरेटरी बनाई गई हैं !

इन अलग अलग लैबोरेटरी में उन सभी प्रोडक्ट्स को लंबी रिसर्च में बाद तैयार किया जाता हैं !

रिफंड पालिसी भी हैं मौजूद

फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा की एक रिफंड पालिसी भी हैं,

जो ट्रीटमेंट पर दी जाती है जिनके लिए कंपनी

द्वारा कुछ नियम व मापदंड बनाये गए है जिनके आधार पर रिफंड पालिसी

कंपनी द्वारा उपभोक्ता को १००% मनी बैक किया जाता है.

भारत भर में फैलाना चाहती हैं फ्रैंचाइज़ी

फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा अब अपनी कंपनी को पूरे भारत में फैलाना चाहती हैं !

जिसके तहत अब वो अलग अलग जगहों पर फ्रैंचाइज़ी देने का काम कर रही हैं !

बता दे कि डॉक्टर्स एवं इन्वेस्टर्स के लिए ये एक सुन्हेरा मौका हैं

जब वो इस फ्रैंचाइज़ी को ले सकते हैं और इसके माध्यम से नियमित व अच्छी इनकम ले सकते है

फ्रैंचाइज़ी के लिए यह इनकम का आकड़ा हजारो से लाखो रूपये प्रति माह तक हो सकता है !

यहाँ से ले सकते हैं अधिक जानकारी

इस कंपनी की अधिक जानकारी के लिए आप इन साइट्स पर जा सकते हैं !

जहाँ आपको हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी !

या फिर आप चाहें तो फ़ोन के ज़रिए भी जानकारी ले सकते हैं !

ऑनलाइन पर भी मौजूद हैं सभी प्रोडक्ट्स

इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स लोकल मार्किट के अलावा ऑनलाइन पर भी मौजूद हैं !

बता दे कि आप ऐमज़ॉन {Amazone} से भी इन सभी प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं,

इसके अलावा आप चाहे तो इंडिया मार्ट {India Mart} से भी इसको ले सकते हैं !

यहाँ जाने फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा के प्रोडक्ट्स के बारे में !

बवासीर (Anti piles)का बिना ऑपरेशन जड़ से खात्मा; विथ १०० % मनी बैक गौरंटी बेस्ड ट्रीटमेंट

एंटी पाइल्स कम्पलीट रेसोलुशन (Anti Piles Complete Resolution)

एंटी पाइल्स (Anti piles)कम्पलीट रेसोलुशन आयुर्वेद के एक विश्वस्तरीय चमत्कारिक (वर्ल्डवाइड मिराकुलोस)

यूनिक प्रोडक्ट है जो फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा का पेटेंटेड प्रोडक्ट हैं !

जिसके माध्यम से मनी बैक गारंटी के साथ एक्सटर्नल और इंटरनल दोनों ही

तरह के पाइल्स(Anti piles) को पूर्णतः जड़ से बहार निकाल कर हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाता हैं !

हेल्थ गेनर {Health Gainer}

Health Gainer

विवरण:- हेल्थ गेनर एक ट्रेड मार्क, GMP, हलाल और ISO सर्टिफाइड प्रोडक्ट हैं,

जो बहुमूल्य और दुर्लभ जड़ी बूटियों से निर्मित किया गया हैं !

हेल्थ गेनर कोई साधारण वेट गैनिंग प्रोडक्ट नही हैं, जो सिर्फ आपके शरीर का वजन बढ़ाने में उपयोगी हो;

अपितु ये अपने नाम के अनुसार आपके सम्पूर्ण स्वस्थ में वृद्धि कर आपकी शारीरिक क्षमताओ को अविश्वसनीय रूप से विकसित करता हैं !

जिसके परिणाम स्वरुप हेल्थ गेनर आपका आंतरिक बल (Stamina), ऊर्जा स्तर (Energy Level),

प्रतिरक्षा तंत्र (IMMUNE SYSTEM), और रोग प्रतिरोधक शक्ति (RESISTANCE POWER) को स्ट्रांग करता है

साथ ही यह आपकी आहार ग्रहण क्षमता (Diet) को भी बढ़ाता हैं !

जिससे आपका विशुद्ध शारीरिक भार अर्थात आपका वजन भी बढ़ता है,

जो पूर्णतः सुरक्षित तरीके से आपके दैनिक नियमित आहार से मिलने वाले पोषण से बड़ा हुआ होता हैं।

सेवन विधि:- हेल्थ गेनर की लगभग २ से ३ ग्राम मात्रा दिन में २ बार(सुबह-श्याम)

खाना-खाने के लगभग १ घंटे बाद पानी के साथ लेना हैं !

एलोफिट (Aloefit)

Aloefit

Aloefit :- एलोफिट एक प्रीमियम क्वालिटी का पूर्णतः फाइबर से भरपूर विशुद्ध एलो वेरा का रस है

जो उच्च गुणवत्ता वाले बारबाडेंसिस मिलर प्रजातियों के चुनिंदा पत्तों से बनाया गया है।

डेटॉक्स डेमो द्वारा एलो वेरा जूस के अन्य ब्रांडों के साथ तुलना करके इसकी विशिष्ट गुणवत्ता का अनुमान लगाया जा सकता है।

इम्यूनिटी बूस्टिंग के साथ बॉडी डिटॉक्सीफिकेशन, एलोफिट का मुख्य कार्य है।

एलोफिट एलोवेरा जूस में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों का उच्च स्तर होता है,

इसके साथ ही इसके सेवन से कोशिकाओं में नाइट्रिक ऑक्साइड और साइटोकिन्स का उत्पादन बढ़ जाता है,

जो आपकी सॉफ्ट इम्युनिटी को हार्ड इम्युनिटी में बदल देता है।

और दूसरी ओर इसका डिटॉक्स फंक्शन नियमित रूप से हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है

और हमारे महत्वपूर्ण अंगों जैसे जिगर, किडनी, अग्न्याशय और हृदय को विषाक्त यौगिकों के दुष्प्रभाव से बचाता है।

जिसे आप डेटॉक्स डेमो के माध्यम से समझ सकते हैं।

डेमो के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

हेयर टोन (Hair Tone)

Hair Tone

विवरण:- हेयर टोन काले तिल के तेल में क्षीर पाक विधि द्वारा निर्मित होता है,

जिसमे अनेक प्रकार की बहुमूल्य औषिधियों का मिश्रण होता हैं !

इस तेल को लगाने से 3-4 दिन में बालों का झड़ना लगभग बंद हो जाता है

एबं इसके नियमित प्रयोग से दोमुँहे बाल, छोटे कम लम्बे बाल, पतले बाल अदि समस्यायों से छुटकारा

मिल जाता है और बाल घने, मजबूत व कोमल हो जाते हैं !

प्रयोग विधि :- हेयर टोन पुरुष व महिलाओ दोनों के लिए ही बेहद लाभदायक है

जिसका प्रयोग निम्नानुसार करना हैं ! हेयर टोन किट में दिए गए ड्रॉपर की सहायता से १० से १५ बूँद

बालो की जड़ो पर लगाए एवं हल्के हाथो से उंगलियों के पोर्च की सहायता से अच्छी तरह मसाज करे !

पुरुष- इसे सुबह-शाम दिन में दो बार लगाए !

महिलाये- सप्ताह में कम से कम 4 बार अवश्य प्रयोग करे !

(Diaba-treat)

Diabatreat

Diabatreat –

आजकल लोगों को मधुमेह (Diabetes) का होना बहुत आम हो गया है

यह एक एसी बीमारी बन गई है जो हर 10 में से 5 लोगों में देखने को मिलती है

कुछ लोगों में यह वंशानुक्रम के कारण भी हो जाती है फिर चाहे कितनी भी सावधानी क्यों न बरती गई हो।

ऐसे में जाल की तरह फैलते मधुमेह को रोकना बहुत जरूरी हो गया है

कयोंकि एक बार यह बीमारी हो जाने के बाद पीडित जीवन भर इस तनाव से गुजरता है,

पर यदि मधुमेह में रक्त-शर्करा का स्तर सही हो तो काफी हद तक इस समस्या को कम किया जा सकता है,

और यह संभव कर दिखाया है फार्मा साइंस द इंडियन आयुर्वेदा ने; फार्मा साइंस द्वारा

तैयार किया गया उत्पाद Daiba-treat मधुमेह का स्तर सामान्य करने के लिए एक बेहद कारगर दवा साबित हो रही है|

No Side Effects: – बेशकीमती एवं बहुमूल्य जडीबूटियों से बना

होने के कारण इसका कोई भी दुषप्रभाव नहीं होता है

अपितु यह औषधियाँ शरीर के लिए सिर्फ फायदेमंद ही होती हैं।

Keep in Normal Stage: – जैसा कि सभी जानते हैं मधुमेह में रक्त-शर्करा का ज्यादा होना या

कम होना दोनों ही स्थिति हानिकारक होती हैं अतः इसका स्तर सामान्य होना आवश्यक होता है

इस प्रक्रिया में Daiba-treat आपकी मदद करता हैं।

Benefits: – आयुर्वेदिक उत्पाद होने के कारण यह शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता

अगर आप एलोपैथीक ईलाज करवा रहे हैं तो उसके साथ भी इसे जारी रखा जा सकता है |

आयुर्वेदिक उत्पाद Daiba-treat का नियमित इस्तेमाल मधुमेह मे होने वाली तकलीफों को कम करता है

साथ ही यह विशवास दिलाता है कि इसके उपयोग के साथ कुछ सावधानियाँ और परहेज अपनाकर

मधुमेह के साथ भी सामान्य जीवन बिताया जा सकता है |

Daiba-treat के इस्तेमाल की विधी, सावधानियाँ, परहेज |
सेवन विधि: – लंच करने से १ घंटे पहले १ capsule तथा

डिनर करने से १ घंटे पहले १ capsule सादे पानी से लेना है

शुगर लेवल बढ़ने की कंडीशन में दिन में तीन बार ले , सुबह खाली पेट १ capsule ,

लंच करने से १ घंटे पहले १ capsule और डिनर करने से १ घंटे पहले १ capsule सादे पानी से लेना हैं।

नंबर – 0755- 4297777 , 07554701074, 09039139777,9093136777

Previous articleसरकार का ,घर खरीदारों को बड़ा तोहफा, किफायती और निर्माणाधीन घरों पर घटी जीएसटी
Next articleराजस्थान को ‘बेस्ट हैरिटेज डेस्टिनेशन’ कैटेगरी में ‘मिला अवार्ड