मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा हो गया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर टीन शेड गिर गया। इस हादसे में एक भक्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सिकंदरपुर बस्ती के निवासी 50 वर्षीय श्यामलाल कौशल अपने परिवार के साथ बाबा बागेश्वर के दर्शन करने आए थे। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह दरबार के पास खड़े थे, तभी अचानक तेज बारिश के कारण टेंट का टीन शेड गिर गया। इसके नीचे कई लोग दब गए। श्यामलाल कौशल की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के दामाद राजेश कौशल ने बताया कि पूरा परिवार दर्शन के लिए आया था। इसी दौरान हादसा हो गया। एक लड़की के सिर में भी गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। पानी से बचने के लिए सभी लोग टेंट के नीचे खड़े हो गए थे। पानी भरने और वजन बढ़ने से टेंट गिर पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई और करीब 20 लोग दब गए। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है।
बता दें कि 4 जुलाई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इसके लिए बड़े आयोजन की तैयारी की जा रही थी। एक जुलाई से 12 जुलाई तक बागेश्वर धाम में 12 दिवसीय कार्यक्रम होना है। शुरुआती 3 दिन बाबा बागेश्वर बालाजी का दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा।