बकरीद पर बच्चों के लिए खास तोहफे
1. ईदी दें स्टाइल में

बकरीद पर बच्चों को ईदी देना परंपरा है। अगर पैसे देना आपको थोड़ा सिंपल लग रहा है, तो रंग-बिरंगे, डिजाइन वाले या हैंडमेड ईदी लिफाफे में पैसे दें। इससे बच्चे और भी ज्यादा खुश होंगे। आप चाहें तो लिफाफे पर ‘ईद मुबारक’ का छोटा सा नोट भी लिख सकते हैं।
2. स्टोरी बुक्स गिफ्ट करें

आजकल बाजार में बच्चों के लिए आसान भाषा में इस्लामिक कहानियों की किताबें मिलती हैं। रंग-बिरनी तसवीरों वाली ये किताबें बच्चों को खूब पसंद आती हैं। इससे उन्हें कहानियों के ज़रिए धर्म और त्योहार का महत्व भी समझ आएगा।
3. ट्रेडिशनल ड्रेस या कुर्ता सेट

हर बच्चे को नए कपड़े पहनना अच्छा लगता है। ईद पर उन्हें सुंदर-सा कुर्ता सेट या ट्रेडिशनल ड्रेस दें। बाजार में बच्चों के लिए बहुत प्यारे और बजट फ्रेंडली ऑप्शन मिल जाएंगे।
4. खिलौने या आर्ट एंड क्राफ्ट किट

आप बच्चों को तोहफे में खिलौने, पेंटिंग सेट, कलरिंग बुक या DIY क्राफ्ट किट दे सकते हैं। इससे बच्चे क्रिएटिव भी रहेंगे और घर में मज़े भी करेंगे। चाहें तो ब्रेन पजल या एजुकेशनल गेम्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।
5. बैकपैक या वॉटर बॉटल

गर्मियों की छुट्टियों के बाद जब स्कूल शुरू होगा, तो बच्चों को नए बैग या बॉटल गिफ्ट करना अच्छा आइडिया हो सकता है। कार्टून कैरेक्टर वाले रंग-बिरंगे बैग्स और बॉटल्स बच्चों को बेहद पसंद आते हैं।
तोहफे के साथ दें स्पेशल कार्ड

चाहे जो भी गिफ्ट दें, उसके साथ एक छोटा-सा ‘ईद मुबारक’ कार्ड या नोट जरूर दें। ये छोटा-सा जेस्चर बच्चों को बहुत स्पेशल फील कराता है।