बारबाडोस की पॉप गायिका ने हाल ही में भगवान् गणेश की एक विवादित पोस्ट शेयर की है
जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है
बता दें की रिहाना ने अपनी काफी काम कपड़ों में एक तस्वीर शेयर की है
इस तस्वीर में रिहाना ने गले में भगवान गणेश का एक पैंडेंट पहना है
जिसे लेकर भारतीय समाज में रोष व्याप्त है
पिछले दिनों रिहाना भारत में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में थी
रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था
ट्वीट में रिहाना ने किसानों का समर्थन करते हुए सरकार से सवाल पूछे थे
इस ट्वीट के बाद भारत की राजनीति में एक बड़ा तूफ़ान आया था
आपको बता दें की रिहाना बारबाडोस की एक पॉप गायिका हैं
जिन्हें हॉलीवुड में उनकी गायन शैली और बेबाक बोल के लिए जाना जाता है
किसान आंदोलन से पहले भी रिहाना अफ्रीका और नाइजीरिया जैसे
देशों में रंगभेद के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं
किसान आंदोलन के समर्थन से भारत में उन्हें प्रशंसा और विरोध दोनों मिला है
और अब भगवान् गणेश की इस विवादित पोस्ट के बाद भी इन्हें आलोचना का शिकार होना पढ़ रहा है
दरअसल रिहाना ने ये ट्वीट कल किया था जिसमें उनके गले में गणेशजी का पैंडेंट साफ़ देखा जा सकता है