विकी कौशल जल्द ही एक हॉरर फिल्म भूत पार्ट वन-द हॉन्टेड शिप में नजर आने वाले है जिसका डायरेक्शन भानु प्रताप सिंह कर रहे हैं।
बताया गया कि इस फिल्म का जबसे अनाउंसमेंट हुआ है तभी से यह काफी चर्चा में है। हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है और इसका नया पोस्टर रिलीज भी कर दिया गया है। फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर ने इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
पोस्टर में विकी कौशल एक शिप में डूबते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस फिल्म का पहले भी एक डरावना पोस्टर जारी हो चुका है जिसमें वह एक पंजे की पकड़ में दिखाई दिए थे। और वह खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके लिए काफी खास है। इस फिल्म में विकी के साथ भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी। यह फिल्म 15 नवंबर 2019 को रिलीज होगी।