Bhopal Income tax – चार दिन पहले शहर में हवाले hawala के 17 लाख रुपए की नकदी जब्त की थी
जिसके साथ दो युवकों को भी दबोचा गया था। इन पकडे गए युवकों से आयकर विभाग ने पूछताछ शुरू कर दी है। आयकर ने युवकों के बताए गए गुजरात और मुंबई के ठिकानों पर भी दबिश दी है। गुजरात के ये दोनों युवक भोपाल Bhopal से नकदी लेकर मुंबई mumbai जाने वाले थे तभी वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों युवक धर्मेंद्र चौहान (30) और धवल कुमार परमार (22) मेहसाना गुजरात के निवासी बताए गए हैं। उनके द्वारा बताए गए ठिकानों से भी जानकारी तलब की गई है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में उनसे जो सुराग मिले हैं उन ठिकानों पर भी जांच अधिकारियों ने दबिश दी है।
मामले में अभी छानबीन चल रही है इसलिए जांच अधिकारी अपनी छानबीन का खुलासा करने से बच रहे हैं। इन युवकों के पास से बरामद 16 लाख 89 हजार 500 रुपए अभी भोपाल पुलिस के पास ही जब्त हैं। युवकों के पास से यदि नकदी के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं मिलते हैं और यह राशि हवाला की पाई जाती है तो उसे आयकर विभाग जब्त कर लेगा। उल्लेखनीय है कि भोपाल की हनुमानगंज थाना पुलिस ने दोनों युवकों को मुखबिर की सूचना के आधार पर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया था।आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग का कहना है कि दोनों युवकों से उक्त रकम के बारे में लंबी पूछताछ की गई है। छानबीन के दौरान आयकर विभाग को कई जानकारियां मिली हैं।