चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
Bhopal News– देशप्रेम का जज्बा इंसान के शुरुआती जीवन से ही पनपने लगता है। बाल्यावस्था से शुरू होने वाला ये जज्बा स्कूल कॉलेज तक आते गहराने भी लगता है और जीवन पर इसकी छाप भी दिखाई देने लगती है। राजधानी के एमएलबी कॉलेज (Bhopal MLB College Girl ) में देशभक्ति के इसी जज्बे को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय
“स्वतंत्रता की विकास यात्रा “ रखा गया था। प्रतियोगिता में 33 छात्राओं ने हिस्सा लिया।चित्रकला प्रतियोगिता प्रभारी डॉ अंजलि पांडेय् थीं। प्रतियोगिता प्रथम स्थान कु. राधा वर्मा, द्वितीय स्थान कु प्रिया प्रजापति और कु. रचना मेवाड़ा को मिला। तृतीय स्थान पर कु कविता उईके और कु. वैष्णवी कुशवाहा रहीं। जबकि सांत्वना पुरस्कार कु. पूजा चढा़र और कु. वन्दना मन्डलोई के हिस्से आया।
इस मौके पर आयोजित कोलाज प्रतियोगिता की कार्यक्रम प्रभारी डॉ अंजलि पांडेय् थीं। प्रतियोगिता में कु.प्रिया प्रजापति, कु. अनिका चतुर्वेदी, कु नोशीन उद्दीपन विजेता रहीं। इन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ संतोष श्रीवास्तव, डॉ वीणा चौबे, जिगिषा नेमा शामिल थे।
निबन्ध प्रतियोगिता
महाविद्यालय में अमर शहीदों पर प्रेरक भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें 20 तथा भाषण प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता का विषय “
स्वाधीनता आंदोलन में शहीद भगत सिंह का योगदान” रखा गया था। इस प्रतियोगिता में शिवांगी दुबे, राधा, रोशनी अहिरवार, रागिनी मर्सकोले ने बाजी मारी। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ संगीता सक्सेना और डॉ विजय लक्ष्मी राय थे।
इसी तरह आयोजित भाषण प्रतियोगिता का विषय “अमर शहीदों का बलिदान और आज का भारत” था। जिसमें शीतल परमार, श्रद्धा जैन, ऋषिता ठाकुर, रौनक पांचाल को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ विजयलक्ष्मी राय और डॉ विद्या निगम शामिल थे। इसकी संयोजक डॉ सविता भार्गव थीं।