भोपाल कोरोना संक्रमण (Corona infection)की रोकथाम एवं बचाव हेतु दिनांक 22.03.2020 से जारी लॉकडाउन के उपरांत अनलॉक के फेज 1 में दिनांक 01 जून से मार्केट,
कार्यालय आदि खुलने के बाद बेरोजगारी (crimes due to unemployment)
आदि कारणों से अपराधों में मामूली बढोत्तरी हुई है
लेकिन पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर अधिकतर घटनाओं का खुलासा कर दिया है।
दिनांक 01 जून से आज दिनांक 08 जून के प्रात 6 बजे तक भोपाल जिले में नकबजन/सादा चोरी के कुल 11 प्रकरण दर्ज हुए है,
जिनमें से 3 नकबजनी का पुलिस द्वारा खुलासा किया जा चुका है एवं 6 अन्य नकबजनी का खुलासा किया गया है।
इस तरह से 01 जून से अभी तक कुल 9 नकबजनी का खुलासा किया जा चुका है।
इसी तरह दिनांक 01 जून से आज तक भोपाल में लूट की कुल 5 घटनाएं हुई है
जिसमें 3 लूटों का पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर पर्दाफास किया जा चुका है एवं 25 मई को हुई लूट के आरोपी भी गिरफतार किये जा चुके है।
इस तरह से कुल 4 लूट की घटनाओं का खुलासा किया जा चुका है।
इसी प्रकार दिनांक 01 जून से आज तक
वाहन चोरी के कुल 6 प्रकरण दर्ज हुए है एवं कुल 8 चोरी के वाहन बरामद कर आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है।
भोपाल पुलिस (Bhopal Police) द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार वाहनों एवं संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है
साथ ही वित्तीय संस्थान बैंक, एटीएम आदि की नियमित रूप से चेकिंग की जा रही है।
पुराने गुण्डे/बदमाषों की गतिविधियों पर पुलिस द्वारा विषेश नजर रखी जा रही है।
साथ ही असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर नजर रखने हेतु भोपाल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत
भोपाल आई से शहर के करीब 7 हजार से अधिक संस्थानों -भवनों-कॉलोनियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की लिंक
(Cctv cameras linked to Bhopal Eye )किया गया है
जो अपराधियों तक पहुंचने में काफी कारगर साबित हो रहा है।
अत- भोपाल पुलिस की अपील है कि अपनी दुकान, संस्थान,
कॉलोनियों आदि में सीसीटीवी कैमरे लगवांकर उन्हें
(Bhopal EYE) से लिंक करवाएं एवं अपराधों को रोकने में पुलिस का सहयोग करें।