rahul gandhi - Bhopal Samachar
पूर्व मुख्यमंत्री समेत प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कार्यकारिणी से बाहर

Bhopal Samachar – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की नई कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) गठित की है।

जिसके बाद उन्होंने इस कार्यकारिणी में पिछली बार शामिल हुए पुराने नेताओं कर्ण सिंह, दिग्विजय सिंह, सीपी जोशी, कमलनाथ और सुशील कुमार शिंदे को बाहर किया गया है। ऐसा करके उन्होंने अनुभवी नेताओं के साथ युवा चेहरों को टीम में जगह देकर संतुलन कायम करने की कोशिश की हैं।

पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत के बयान के मुताबिक सीडब्ल्यूसी में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और नौ आमंत्रित सदस्य शामिल किए गए हैं। इसी साल मार्च में हुए कांग्रेस महाधिवेशन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नई सीडब्ल्यूसी के गठन के लिए राहुल गांधी को अधिकृत किया गया था। बता दे की इस नई कार्यसमिति की पहली बैठक 22 जुलाई को बुलाई गई है।

कई दिग्गजों को दी गई जगह

सीडब्ल्यूसी के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी को जगह देने का फैसला लिया गया हैं। तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों तरुण गोगोई, सिद्दारमैया, हरीश रावत के अलावा वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा और गैखनगम को भी लिया गया है।

स्थाई आमंत्रित सदस्य

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व मंत्री पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हमीद कारा, पी सी चाको, जितेंद्र सिंह, आरपीएन सिंह, पी एल पूनिया, रणदीप सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्तिसिंह गोहिल, गौरव गोगोई और ए. चेल्लाकुमार शामिल हैं।

ये हैं विशेष आमंत्रित सदस्य

केएच मुनियप्पा, अरुण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, इंटक के अध्यक्ष जी संजीव रेड्डी, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव, एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लालजीभाई देसाई को शामिल किया गया है।

इनको किया बाहर

जिन दिग्गज नेताओं को शामिल नहीं किया गया है उनमें; बीके हरिप्रसाद, सीपी जोशी, दिग्विजय सिंह, जनार्दन द्विवेदी, कमलनाथ, मोहन प्रकाश, सुशील कुमार शिंदे, कर्ण सिंह, ऑस्कर फर्नांडीज, कैप्टन अमरिंदर सिंह, वीरभद्र सिंह हैं।

कुछ नए नाम

ओमान चांडी, तरुण गोगोई, सिद्दारमैया, हरीश रावत, कुमारी शैलजा, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा, गैखंगम।

 

Previous articleजन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा की हुई बैठक
Next articleटीम इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का 10वीं सीरीज़ जीतने का सपना