Bhopal SamacharRajabhoj airport
बैग से निकले 2 ज़िंदा कारतूस, यात्री महिला पुलिस की हिरासत में

Bhopal Samachar – भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक महिला यात्री के बैग से 2 कारतूस निकले।

ये कारतूस निकलते ही वहा पर तैनात सुरक्षाकर्मी फौरन हरकत में आए। बता दे की ये महिला यात्री कोई और नहीं बल्कि पूर्व सांसद की पत्नी है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर की पत्नी जेट एयरवेज की फ्लाइट से नई दिल्ली जा रही थी। लेकिन बैग की तलाशी के दौरान उनके बैग से दो कारतूस पाए गए। सुरक्षाकर्मी ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस बात को घुमा दिया। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सख्ती बरतते हुए उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया और उन्हें हिरासत में लेकर गांधी नगर थाने भेज दिया। फिलहाल गांधी नगर पुलिस इस विषय पर उनसे पूछताछ कर रहीं हैं।

 

Previous article“कभी हां कभी ना” के बाद शिवसेना ने लिया चौंका देने वाला फैसल
Next articleतेज़ बारिश के दौर के लिए राजधानी भोपाल को करना होगा इंतज़ार