Bhopal Samachar – शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लाल परेड ग्राउंड के आसपा सभी वाहनो की आवक जावक रोक दी जाएगी। जबकि शहर में सभी तरह के भारी वाहन सुबह 8 से रात 8 बजे तक नहीं चल सकेंगे।
दरअसल आज मोती लाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड मैदान पर संभागस्तरीय लेपटाॅप वितरण कार्यक्रम रखा गया हैं। जिसमें भोपाल संभाग के सभी जिलों के छात्र/छात्राएं एवं प्रतिभागी सम्मिलित हाेंगे।
यहां से आ-जा सकेंगे वाहन
रोशनपुरा से भारत टाॅकीज की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, तलैया चौराहा होते हुए जाएंगे। भारत टाॅकीज से रोशनपुरा, टीटी नगर की ओर जाने वाले वाहन, पुल बोगदा, मैदा मिल रोड, एमपी नगर चौराहा होते हुए आ-जा सकेंगे। वहीं भारत टाॅकीज से टीटी नगर की ओर आने वाली मिनी बसें ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, बोर्ड आॅफिस चौराहे से होते हुए जा सकेंगी।