Bhopal Schools Timing is Change : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने और तापमान में गिरावट को देखते हुए नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों की कक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से पहले नहीं होगा। यह आदेश भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Bhopal Collector Ashish Singh) ने जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों की कक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से पहले नहीं होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
आदेश में यह भी कहा गया है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। बच्चों को गर्म कपड़े पहनकर आने के लिए कहा जाए। स्कूलों में पर्याप्त गर्म पानी और गर्म पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाएं।
भोपाल में सर्दियों में तापमान काफी कम हो जाता है। इस कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।