Bhopal sulemania school
Bhopal city cleanliness issues
ब्रेकिंग न्यूज़
भोपाल को नंबर 1 बनाने की कोशिशों के बीच, सुलेमानिया स्कूल (Sulemania School) के पास स्थित इलाके में कचरे के ढेर। स्कूल की इमारत के रिनोवेशन का काम जारी है, फिर भी नगर निगम की लापरवाही साफ देखी जा सकती है। इस इलाके में ना तो कचरे की गाड़ी आती है और ना ही कचरा रखने के लिए कोई पेटी उपलब्ध है। सरकार केवल मुख्य सड़कों को विकसित कर रही है, जबकि शहर के अंदरूनी इलाकों की हालत खस्ता हो गई है।

सुलेमानिया स्कूल के पास कचरे के ढेर से लोग परेशान, बीमारियों का डर

भोपाल के सुलेमानिया स्कूल के पास जमा कचरे के ढेरों ने इलाके के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हमारी टीम ने जब स्थानीय निवासियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कचरे की वजह से बीमारियों का भी डर बना हुआ है। लोग नगर निगम की इस लापरवाही से बेहद नाराज़ हैं और तत्काल समाधान की मांग कर रहे हैं।
Previous articleभोपाल: मंत्री सारंग ने भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई, ओलंपिक में स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीतने पर खुशी जाहिर की
Next articleBreaking News- Uber Driver ने महिला को मुस्लिम समझकर आधी रात को सड़क पर उतारा