नर्मदा -बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की लिफ्ट में फंस गए|
इस मौके पर गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद थे| जानकारी के मुताबिक बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज दक्षिण गुजरात के सरदार सरोवर बांध के निकट साधू बेट पर बनी विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दीदार करने केवडिया कॉलोनी आए थे| इस मौके पर मोदी के साथ गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल और जिला विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे|
सुशील मोदी और सौरभ पटेल समेत अन्य अधिकारी लिफ्ट में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थित व्यूइंग गैलरी की ओर जा रहे थे| तब अचानक पावर ड्रोप होने से लिफ्ट बीच में ही रुक गई| हालांकि एक मिनट बाद पावर पूर्ववत होते ही सुशील मोदी और सौरभ पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की व्यूइंग गैलरी पहुंचे| व्यूइंग गैलरी से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में सुशील मोदी ने लिफ्ट बंद होने की घटना को सामान्य बताया| उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है| सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवा दुनियाभर में भारत का गौरवान्वित किया है|