M.P News – विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जानी हैं। जिसकी तैयारियों को लेकर सारंगपुर में भाजपा की बैठक हुई।
इस बैठक में यात्रा संभाग प्रभारी भोपाल महापौर आलोक शर्मा व सह प्रभारी राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, विधायक कुंवर कोठार, यात्रा विस प्रभारी पर्वतसिंह मंडलोई शामिल हुए। बैठक में ग्राम व नगर केंद्र, मतदान केंद्र टीम को मजबूत एवं सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता पर बल दिया। बता दे की मुख्यमंत्री शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा सारंगपुर विस में 5 अगस्त को आएगी। जिसको सफल बनाने के लिए बैठक की गई। साथ ही यात्रा को सफल बनाने दिशा निर्देश दिए गए। यात्रा आने से पहले विधानसभा स्तरीय सम्मेलन करने की योजना भी बनाई गई। बताते चले की इस मौके पर पूर्व विधायक हजारीलाल मालवीय, मीना मालवीय, गौतम टेटवाल, दिलीप वंशकार आदि मौजूद रहे।
बस स्टैंड पर होगी आमसभा
नगर मैं जन आशीर्वाद यात्रा 5 अगस्त को आएगी। स्वागत सुबह 11 बजे गोपालपुरा के समीप होगा। वहां से यात्रा अकोदिया नाका तक आएगी। यहां से काचीखेड़ी तक जाएगी। दोपहर में बस स्टैंड पर एक आम सभा भी होगी।