उषा ठाकुर का कड़ा बयान: ‘शरीयत के अनुसार मिले सजा’
BJP विधायक उषा ठाकुर ने धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे नर-पिशाचों के हाथ-पैर और प्राइवेट पार्ट तक काट दिए जाने चाहिए।
शरीयत के हिसाब से सजा की मांग
उषा ठाकुर ने कहा कि ये लोग शरीयत को मानते हैं, इसलिए उन्हें सजा भी शरीयत के अनुसार ही दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों को कड़ी सजा नहीं दी गई, तो अपराध नहीं रुकेंगे।
बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं: ठाकुर
वहीं, विधायक उषा ठाकुर ने छांगुर बाबा को बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने वाला बताया। उनका कहना है कि ये लोग बहकाकर, झूठे वादे करके और डराकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।
लोगों से की सतर्क रहने की अपील
इसके अलावा, ठाकुर ने आम जनता से भी अपील की कि वे ऐसे बहकावे में ना आएं।
उन्होंने कहा कि ये तत्व संविधान को नहीं मानते, बल्कि शरीयत को प्राथमिकता देते हैं।
उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया छांगुर बाबा
धर्मांतरण के आरोप में छांगुर बाबा को उत्तर प्रदेश में पकड़ा गया है।
ATS ने बाबा के साथ उनकी सहयोगी नसीरीन और दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
हर इलाके में सक्रिय हैं ऐसे लोग
उषा ठाकुर ने दावा किया कि इस तरह के लोग हर वार्ड और विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं।
इसलिए इन पर सख्त निगरानी और कार्रवाई की जरूरत है।
भोपाल की घटना से जोड़ा मामला
उषा ठाकुर ने छांगुर बाबा के मामले को भोपाल की लव जिहाद की घटना से भी जोड़ा।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश की व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
मिसाल बननी चाहिए सजा
हालांकि, ठाकुर ने यह भी कहा कि यदि ऐसे मामलों में उदाहरण स्थापित करने वाली सजा दी गई, तो आगे से कोई ऐसा अपराध करने की हिम्मत नहीं करेगा।
क्या है पूरा मामला ?
ध्यान देने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश ATS ने 5 जुलाई को छांगुर बाबा और तीन अन्य को गिरफ्तार किया था।
इन पर अवैध धर्मांतरण कराने का आरोप है।
संगठन बनाकर चल रहा था रैकेट
FIR के अनुसार, यह गिरोह संगठित तरीके से धर्म परिवर्तन करवा रहा था। ये लोग लालच, धोखे और डर के जरिए गैर-मुस्लिमों को इस जाल में फंसा रहे थे।