मुंबई- बॉलीवुड में मीटू कैंपेन के तहत अबतक जिन दिग्गजों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं, उनमे सबसे बड़ा नाम राजकुमार हिरानी का सामने आया है। हिरानी पर आरोप लगाने वाली महिला रणबीर कपूर स्टारर “संजू” में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। बात दे कि हिरानी की इमेज बेहद क्लीन मानी जाती है। आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोगों का कहना है कि संजय दत्त की बायोपिक में उनकी क्लीन इमेज दिखाने वाले हिरानी की इमेज बायोपिक बनाकर कौन क्लीन करेगा।
बता दें कि एक अग्रेंजी अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोप लगाने वाली महिला ने संजू के को-प्रोड्यूसर रहे विधु विनोद चोपड़ा को मेल भी किया है।
उन्होंने चोपड़ा की पत्नी अनुपमा चोपड़ा, स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी, विधु की बहन और निर्देशक शेली चोपड़ा को भी इस मेल में मार्क किया गया है। जानकारी के अनुसार, हिरानी ने अपने वकील के माध्यम से आरोपों का खंडन किया है। उनके वकील ने कहा, है सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। ये जानबूझकर इमेज खराब करने की कोशिश है। इसके मामले के बाद यौन उत्पीड़न का ये मामला बॉलीवुड में काफी तूल पकड़ सकता है।