Breaking News
Bloomberg

“BloomBerg” ब्लूमबर्ग ने साकेत ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उसे जी एंटरटेनमेंट पर लिखे गए एक आर्टिकल को हटाने का निर्देश दिया गया था। ब्लूमबर्ग ने इस आदेश के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में अपील दायर की है। इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई होगी।

जापान की सुमितोमो वायरिंग और उसकी सब्सिडियरी HK वायरिंग सिस्टम्स ने संवर्धन मदरसन में अपनी 4.43% हिस्सेदारी बेच दी है। यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट के माध्यम से बेची गई। इस बिक्री के बाद, सुमितोमो वायरिंग और HK वायरिंग सिस्टम्स की संवर्धन मदरसन में कुल हिस्सेदारी घटकर 9.89% रह गई है। शेयरों की बिक्री के बाद, सुमितोमो वायरिंग के बोर्ड में कंपनी के प्रतिनिधि नोरिकात्सु इशिदा ने इस्तीफा दे दिया है।

Previous articleजेवरातों की चोरी: पुलिस ने दोस्त को गिरफ्तार किया
Next articleबुलेट में लगी आग, जानिए क्या है पूरी घटना