dilip kumar - Bollywood Actor
सीने में संक्रमण होने के कारण कराया गया भर्ती

Bollywood Actor – भारत वा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार अपनी ख़राब तबीयत को लेकर परेशान हैं।

95 साल के बॉलीवुड स्टार दिलीप कुमार को बुधवार को सीने में संक्रमण होने के कारण उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं। उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद हल्का निमोनिया होने का पता चला हैं। जिसके बाद डॉक्टर्स उसका इलाज भी हर रहें हैं। हालांकि दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हो रहा है और वह अभी ठीक हैं।

उधर, दिलीप कुमार के भतीजे फैसल फारूकी ने सबसे पहले दिलीप कुमार के बीमार होने की खबर ट्विटर पर शेयर की।

उन्होने लिखा की साब को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। क्योंकि सीने में संक्रमण की वजह से वह बेचैनी महसूस कर रहे थे। हालांकि उनका इलाज चल रहा हैं। आपसे दुआ और प्रार्थना करने की अपील हैं।

वहीं इससे पहले सायरा बानो ने कहा कि – वह अब बेहतर स्थिति में हैं। मेडिकल रिपोर्ट में हल्की निमोनिया की बात कही गई हैं। इलाज का असर हो रहा हैं। ईश्वर की कृपा से वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

 

Previous articleनए ‘डॉ. हाथी’ के किरदार में तारक मेहता के निर्माताओं को मिले ये
Next articleएबी डिविलियर्स एक बार फिर मैदान पर वापसी करने को तैयार