बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा(Bollywood actress Preity Zinta) ने अपने पति जेन
गुडएनफ और डॉगी ब्रुनो को लेकर एक वीडियोसाझा किया है। इस विडियो में उन्होंने होम
क्वॉरंटाइन के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताया है। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को साझा
किया है, जिसमें उन्हें अजीबोगरीब आवाजें निकालते हुए सुना जा सकता है, जबकि उनके पति
और ब्रुनो को अपना सिर हिलाते हुए देखा जा सकता है। इस पोस्ट पर प्रीति ने लिखा कि “होम
क्वॉरंटाइन के साइड इफेक्ट्स। उम्मीद करती हूं कि यह सब कुछ बीत जाने के बाद भी हम
समझदार बने रहेंगे और यह भी उम्मीद करती हूं कि अगर आप घर पर परेशान और चिंतित हैं, तो
यह आपके चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी।” बता दें कि प्रीति अकसर सोशल मीडिया पर ब्रुनो के
साथ अपने वर्कआउट करने के वीडियोज साझा करती रहती हैं। प्रीति ने लॉस एंजेलिस में एक
प्राइवेट सेरेमनी में साल 2016 के फरवरी में जेन गुडएनफ संग शादी की थी।