Saif Ali Khan: सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए सैफ अली खान, घुटने और कंधे में हुआ फ्रैक्चर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान को आज सोमवार, 22 जनवरी को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि अभिनेता को ये चोट कैसे लगी है। हालांकि, बताया जा रहा है कि सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवारा’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे। इस फिल्म में सैफ अली खान ‘भहीरा’ के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं।
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान भी इस समय उनके साथ अस्पताल में मौजूद हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ अली खान की हालत के बारे में जानकारी दी है।
करीना कपूर खान ने लिखा, “सैफ अली खान को आज सुबह घुटने की सर्जरी हुई है। सर्जरी सफल रही है और वह ठीक कर रहे हैं। मैं सभी शुभचिंतकों से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं।”
सैफ अली खान को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है।