ब्राह्मण महिला को मुस्लिम समझकर Uber ड्राइवर ने आधी रात में सड़क पर छोड़ा
नई दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना, एक (Uber Driver) उबर ड्राइवर ने एक महिला को मुस्लिम समझकर रात 12:30 सड़क पर छोड़ दिया ड्राइवर ने महिला के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और कहा, “यह है हिंदुस्तान, तुम्हारा पाकिस्तान नहीं है।” और यहां तक कि उसे “हलाला की औलाद” तक कह डाला। यह महिला ब्राह्मण थी, लेकिन धार्मिक भेदभाव के चलते उसे इस भयानक स्थिति का सामना करना पड़ा।
घटना तब और भी चौंकाने वाली हो गई जब यह पता चला कि वह महिला दरअसल ब्राह्मण थी। यह घटना उस समय की है जब महिला रात को घर लौट रही थी। इस वाकये से यह साफ है कि समाज में धार्मिक भेदभाव और नफरत किस कदर बढ़ रही है, जिससे न सिर्फ समुदायों के बीच, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।
यह मामला समाज में व्याप्त धार्मिक असहिष्णुता और भेदभाव की ओर इशारा करता है, जो हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब को चोट पहुंचा रहा है।