AstraZeneca-Oxford
Brazil will receive 1.5 million doses of Corona vaccine in January-February

ब्राजील को एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड और फियोक्रूज (रियो डि जैनिरो ओस्वाल्डो क्रूज फाउंडेशन) से कोरोना वैक्सीन के 1.5 करोड़ डोज की पहली खेप आगामी जनवरी-फरवरी में उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य मंत्री एडुअर्डो पैजेलो ने यह जानकारी दी।

श्री पैजेलो ने नेशनल कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इनमें एक करोड़ डोज का पहले चरण में वितरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि उत्पादन प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के साथ फियोक्रूज अगले वर्ष की दूसरी छमाही में 1.60 करोड़ डोज तैयार करेगा। इस प्रकार वैक्सीन की कुल 2.60 करोड़ डोज से देश के नागरिकों को दो बार टीका लगाया जा सकेगा।

Previous articleएक्ट्रेस सारा अली खान ने कहा को-स्टार्स से खुद को कम्पेयर नहीं करती हैं
Next articleइंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत, 560 नए मामले, एक्टिव केस 4600 पार