UP Breaking News Train Accident
Gonda-train-accident

गोंडा, यूपी – गुरुवार दोपहर 2.37 बजे एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ, जब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Gonda-train-accident-21 ) (ट्रेन संख्या 15904) की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। घायलों में से 2 यात्रियों के पैर कट गए हैं, और ज्यादातर घायल एसी कोच के यात्री हैं।

हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के पास गोसाई डिहवा में हुआ। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और SDRF टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। ट्रेन के अंदर फंसे लोगों को बोगियां काटकर बाहर निकाला जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार ने बताया कि लोको पायलट ने दुर्घटना से पहले धमाके की आवाज सुनी थी।

रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। गंभीर घायलों को ढाई लाख और मामूली घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी। मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। हादसा स्थल की अयोध्या से दूरी 38 किलोमीटर और लखनऊ से 185 किलोमीटर है।

यह घटना यात्रियों और रेलवे प्रशासन के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

इस बड़ी खबर पर बने रहें हमारे साथ।

Previous article300 फुट ऊंची खाई में गिरकर मुंबई की आनवी कामदार का निधन -Video Viral
Next articleहार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविच का तलाक- कारण और संपत्ति वितरण