केंद्र सरकार ने चार मई से देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।
देश में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन ( lockdown)अगले दो हफ्ते तक बढ़ा दिया गया है. यानी अब लॉकडाउन 17 मई तक लागू रहेगा
इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एक गाइडलाइन भी जारी कर दी है. गाइडलाइन के मुताबिक इस बार के लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी गई है. हालांकि, इस बार हर राज्य को तीन जोन में बांटा गया है. रेड जोन- जहां सबसे ज्यादा केस हैं. ग्रीन जोन- जहां कोई मरीज नहीं. ऑरेंज जोन- जहां मरीज तो हैं लेकिन हालात नियंत्रण में हैं
रेड जोन में- पूरी तरह पहले की तरह ही लॉकडाउन( lockdown) होगा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अधिक संक्रमित जोन को छोड़कर रियायत का आकलन करेगा. ऑरेंज जोन- बेहद कम रियायतें मिलेंगी. लेकिन जिस जिले में पिछले 21 दिन से कोई केस नहीं आया, तो वह ग्रीन जोन में चला जाएगा. बच्चे और सीनियर सिटिजन को घर से निकलने की छूट नहीं
हर हफ्ते वीकली रिस्क प्रोफाइल होगी. मॉल्स, जिम, स्कूल, पब आदि पूरी तरह बंद रहेंगे. ग्रीन जोन- यहां आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी. सिर्फ उम्रदराज लोग पूरी सुरक्षा के साथ घर से निकल सकते हैं. बच्चे और सीनियर सिटिजन को घर से निकलने की छूट नहीं.नहीं चलेगी मुंबई लोकल
देशव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू रहा है. १७ मई तक बढ़ाए गए तीसरे लॉकडाउन के दौरान देश के कई क्षेत्रों में कुछ राहत जरूर मिलेगी, परंतु मुंबई में लॉकडाउन की सख्ती बरकरार रहने की पूरी संभावना है.
मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल भी ठप रहेगी. मुंबई लोकल में रोजाना लगभग 80 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते रहे हैं. सवेरे-शाम तो लोकल खचाखच भरी रहती हैं.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से मुंबई रेड जोन में है. ऐसी स्थिति को देखते लोकल ट्रेन चलने की संभावना नहीं है. दरअसल अधिकारियों को डर है कि यदि लोकल ट्रेनें शुरू हो गईं तो मुंबई की स्थिति और खराब हो सकती है. गौरतलब हो कि लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद 23 मार्च से ही मुंबई की लोकल ट्रेन ठप है.अब लॉकडाउन बढ़ा दिए जाने के निर्णय से लोकल ट्रेनों के परिचालन नहीं होगा.
ट्रेन-प्लेन-मेट्रो रहेगी बंद, मॉल-सिनेमा हॉल भी नहीं खुलेंगे
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. यानि अब 17 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन के बावजूद लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. देश में यातायात की सारी सुविधाएं पहले की तरह ही बंद रहेंगी. ट्रेन और प्लेन सेवाएं नहीं शुरू की जाएंगी
मेट्रो सेवाओं को भी बंद रखा जाएगा. किसी भी तरह के मॉल और सिनेमा हॉल में भीड़ नहीं इकट्ठा होगी, मॉल और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है. हवाई यात्रा, रेल, मेट्रो और राज्य के भीतर परिवहन पर लगी पाबंदी जारी रहेगी. ये पाबंदियां संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लगाई गई हैं. स्कूल, कॉलेज, संस्थान, हॉस्पिटैलिटी सर्विस, होटल और रेस्त्रां भी बंद रहेंगे.
लोगों को सोशस डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
लोगों के सामूहिक स्थल पर बड़ी संख्या में जुटने पर बैन चालू रहेगा. लोगों को सोशस डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और सामूहिक आयोजनों से हर हाल में बचना होगा. सरकारी निर्देश के मुताबिक जिम और स्पोर्ट क्लब भी नहीं खोले जा सकेंगे. किसी भी तरह के राजनीतिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी. धार्मिक स्थलों पर भी बैन जारी रहेगा.