
धमतरी, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में धुत स्कूल पहुंचा और खुलेआम अपनी ही सस्पेंशन की मांग करने लगा। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद से वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
आइए जाने कि इस वायरल वीडियो का पूरा मामला क्या है….
शिक्षक नशे की हालत में पहुंचा स्कूल
बताया जा रहा है कि यह मामला धमतरी जिले के एक प्राथमिक शासकीय स्कूल का है। सुबह-सुबह जब बच्चे स्कूल आए, तो शिक्षक नशे की हालत में स्कूल पहुंचा।
स्कूल में मौजूद अन्य स्टाफ और स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षक न सिर्फ लड़खड़ाती चाल में स्कूल में आया, बल्कि वह बार-बार यही दोहराता रहा – “मुझे सस्पेंड कर दो, मैं सस्पेंड होना चाहता हूं। आधा वेतन मिलेगा तो घर में बैठकर ही नौकरी करूंगा।”

नशे में धुत शिक्षक ने सारी हदें की पार
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह शिक्षक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आ चुका है, जिसपर पहले कोई कारवाई नहीं की गई।
वही, इस बार नशे में धुत शिक्षक ने सारी हदें पार कर दीं। बच्चों और महिलाओं के सामने उसकी हरकतें शर्मनाक थीं।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन को दी। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर टीचर का वीडियो भी वायरल कर दिया, जिसमें वह खुलेआम सस्पेंशन की बात कर रहा है.
शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
वीडियो के सामने आने के बाद से ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
इस संदर्भ में जिला के शिक्षा अधिकारी ने तुंरत मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि संबंधित शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
अब शिक्षा विभाग पर बड़ा सवाल यह उठ रह है कि एक सरकारी शिक्षक, जिसे बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी सौंपी गई, अगर वह खुद ही अनुशासनहीन और गैरजिम्मेदार व्यवहार कर रहे हैं, तो उसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा और मानसिकता पर क्या असर पड़ेगा।