मध्यप्रदेश का निवेश –इतिहास बदल जाएगा
मध्यप्रदेश का निवेश

मध्यप्रदेश का निवेश – इतिहास बदल जाएगा – मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मैग्नीफिसेंट एमपी का समापन


मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश Madhya Pradesh सभी राज्यों से भिन्न है। ये प्राकृतिक और लॉजिस्टिक रूप से उद्योगों के लिए काफी अनुकूल है। आज इंदौर में विभिन्न राज्यों से आए निवेशक मध्यप्रदेश की विशेषताओं और उद्योगों के अनुकूल नीतियों को जानकर काफी आशान्वित हुए हैं। मेरा विश्वास है कि अब मध्यप्रदेश का निवेश – इतिहास बदल जाएगा।

मुख्यमंत्री कमल नाथ शुक्रवार की शाम को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्नीफिसेंट एमपी Magnificent MP के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उद्योगपतियों और आमंत्रित अतिथियों का मन मोह लिया। मुख्य सचिव एस.आर. मोहन्ती सहित वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। सीआईआई के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने आभार माना।

Previous articleमोदी, शेख हसीना को भारत-बांग्लादेश टेस्ट देखने का आमंत्रण
Next articleहिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड की जाँच एसटीएफ को