अमेरिका और यूरोप के बाद आई फोन की सबसे ज्यादा बिक्री चीन में होती है। चीन की कोर्ट ने आईफोन की बिक्री पर रोक लगा दी है। इस रोक के खिलाफ अपील ने चीन की कोर्ट में अपील दायर कर पुनर्विचार करने की मांग की है।
क्वालकॉम की याचिका पर फुजियान के कोर्ट ने सोमवार को फैसला दिया था।
इस फैसले में आईफोन की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। चीन के पैटर्न मामलों के वकीलों का कहना है। कि आई फोन की बिक्री पर रोक लगाना नामुमकिन है।
यदि पुनर्विचार याचिका में उनके पक्ष में फैसला नहीं आया तो वह सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।
उल्लेखनीय है, चीन में एप्पल का मुकाबला हुवावे कंपनी से है। हुवावे कंपनी की संचालिका को पिछले दिनों अमेरिका में कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ा था। उसके बाद चीन में यह जवाबी कार्रवाई हुवावे कंपनी ने की थी।