चीन के बैंकों का दुनिया में डंका
दुनिया की टॉप इकॉनमी में शामिल चीन ने बैंकिंग सेक्टर में भी अपना जबरदस्त दबदबा बना लिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एसेट्स के आधार पर दुनिया के टॉप 10 बैंकों में से 4 बैंक चीन के हैं।
वहीं, भारत का कोई भी बैंक इस लिस्ट में जगह नहीं बना पाया है।
चीन के चार बैंक टॉप पर
इसी बीच, रिपोर्ट में बताया गया कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (ICBC) 6.7 ट्रिलियन डॉलर एसेट्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा बैंक बन गया है। इसके अलावा, एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना 5.9 ट्रिलियन डॉलर एसेट के साथ दूसरे और चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक 5.6 ट्रिलियन डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, बैंक ऑफ चाइना 4.8 ट्रिलियन डॉलर की एसेट्स के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है।
चीन की बैंकों की कुल एसेट्स GDP से भी ज़्यादा
दिलचस्प बात यह है कि इन चार चीनी बैंकों की कुल एसेट्स करीब 23 ट्रिलियन डॉलर है।
दूसरी तरफ, चीन की पूरी GDP 19.23 ट्रिलियन डॉलर के आसपास है।
यानी अकेले ये बैंक देश की अर्थव्यवस्था से भी आगे निकल चुके हैं।
भारत के बैंकों की स्थिति

भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई और प्राइवेट सेक्टर का एचडीएफसी बैंक इस लिस्ट से काफी दूर हैं।
हालांकि, दोनों बैंक टॉप 100 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। एसबीआई की कुल एसेट्स 547 अरब डॉलर और एचडीएफसी बैंक की 494 अरब डॉलर है।
इसके बावजूद, टॉप 10 में पहुंचने के लिए दोनों बैंकों को लंबा सफर तय करना होगा।
अन्य देशों का हाल
दूसरी तरफ, टॉप 10 की लिस्ट में अमेरिका और फ्रांस के 2-2 बैंक शामिल हैं।
वहीं, जापान और ब्रिटेन के 1-1 बैंक को भी इसमें जगह मिली है।
अमेरिका का जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी 4 ट्रिलियन डॉलर एसेट्स के साथ पांचवें और बैंक ऑफ अमेरिका 3.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ छठे नंबर पर है।
निष्कर्ष: भारत को लंबा सफर तय करना बाकी
इस लिस्ट से साफ है कि बैंकिंग सेक्टर में भारत अभी काफी पीछे है।
इसलिए, अगर भारतीय बैंकों को वर्ल्ड टॉप लिस्ट में आना है, तो एसेट्स और ग्लोबल ऑपरेशन पर ज्यादा फोकस करना होगा। इसी तरह चीन की बैंकों की तरक्की से भारत को सबक लेना चाहिए।
1 Comment
Pingback: 65 की उम्र में शुरू किया KFC, बन गई करोड़ों की कंपनी