CM Indore Visit – शुक्रवार को इंदौर में दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के मजलिस में शामिल में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर पहुंचे।
इस दौरान सीएम शिवाज ने बोहरा समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए अपने पुराने पलों को याद किया। और बोहरा समुदाय की जमकर तारीफ की। सीएम ने कहां की यहां पर मौजूद लोगों को देखकर लगता हैं कि सबसे प्यार करने वाला कोई समाज हैं तो वह बोहरी समाज ही हैं। उन्होंने ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में ऐतिहासिक होने वाला हैं।
इंदौर में प्रधानमंत्री @narendramodi की उपस्थिति में इमाम हुसैन साहब की स्मृति में आयोजित 'अशर मुबारक'। https://t.co/GJsBVeKW6m
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2018
सीएम शिवराज ने बोहरा समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहां की मुझे आज भी वो दिन वो पल याद हैं, जब मुझे सैयदना साहब से मिलने का मौका मिला था। उन्होंने मेरा हाथ चूमा था। मैं उज्जैन कभी भूल नहीं सकता। वो स्पर्श आज भी मेरे साथ हैं और मुझे उर्जा देता हैं।
इसके आगे सीएम चौहान ने कहा कि मैंने अनुरोध किया था कि सैयदना साहब इंदौर की धरती पर जरूर आएं।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi का इंदौर आगमन पर मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया। pic.twitter.com/ln2HWPme9l
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2018
और आज हमारे बीच सैयद साहब मौजूद हैं। मध्य प्रदेश खुशकिस्मत हैं। इंदौर सौभाग्यशाली हैं कि सैयदना साहब के चरण यहां पड़े हैं। सीएम ने कहां की सैयदना साहब का में बहुत शुक्रगुज़ार हूं की उन्होने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया। सीएम ने लोगों को संबोधित करते पीएम मोदी की भी तारीफ की, सीएम चौहान ने मोदी जी की तारीफ करते हुए कहां की हमारे पीएम जो देश और देश की जनता को आगे बढ़ाने में दिन और रात लगे हुए हैं वो यहां पर आए, यह हमारी खुशकिस्मती हैं।
मध्य प्रदेश आगमन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का स्वागत है। आपके अभिनंदन के लिए पूरा इंदौर शहर और यहां उपस्थित बोहरा समाज के हमारे भाई उत्सुक हैं। #PMInIndore
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 14, 2018
प्रधानमंत्री का सपना हैं कि 2022 तक हर किसी के सिर पर छत हो, बोहरा समाज और हमारे प्रधानमंत्री दोनों ही गरीबों के दुख दूर करने में लगे हुए हैं।
गौरतलब हैं की सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब 20 दिवसीय इंदौर दौरे पर हैं। जहां वो बोहरा समुदाय के लोगों को प्रवचन देंगे। इसके अलावा वो तीन मस्जिदों का उद्घाटन भी करेंगे। बताया जा रहा हैं की सैयदना साहब के प्रवचन में शामिल होने के लिए 40 से ज्यादा देशों के करीब 1.7 लाख लोगों के इंदौर पहुंच सकते हैं।