MP khabar Aaj ki: प्रदेश के नए मुखिया डॉ मोहन यादव अब रफ्तार में दिखाई देने लगे हैं। सीएम बनने के बाद दूसरी बार उज्जैन पहुंचे डॉ यादव ने शनिवार को हाथों में झाड़ू थामी। बाद में उन्होंने लोगों को स्वच्छता रखने की कसम भी खिलाई।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार शाम को उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने संभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी सिंहस्थ आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी अधिकारियों से कहा। बैठकों से फारिग होकर डॉ यादव महाकाल की नगरी को स्वच्छ रखने का आह्वान करने निकले। उन्होंने हाथों में झाड़ू थामकर खुद इस काम में आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। बाद में उन्होंने मौजूद जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। लोगों ने डॉ यादव के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि हम कसम खाते हैं, महाकाल की नगरी को स्वच्छ रखेंगे और इसके लिए किए जाने वाले प्रयासों को आगे बढ़ाने में सहयोग भी करेंगे।
उज्जैन के कार्यक्रमों से निपटने के बाद सीएम यादव इंदौर होते हुए दिल्ली रवाना हो गए हैं।