Bhopal News मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में सुबह अमित शाह और शाम को जेपी नड्डा से मुलाक़ात कर मंत्रियों के विभाग वितरण पर मंजूरी प्राप्त कर ली है। सर्वाधिक 5 विभाग मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास रहेंगे। इनमे गृह, वित्त, जनसंपर्क और शिक्षा विभाग शामिल बताए जा रहे हैं। सीएम का आज रात को दिल्ली में ही रुकने को जानकारी सामने आ रही है। सुबह नौ बजे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात बताई जा रही है। माना जा रहा है कि अब मध्य प्रदेश के मंत्रियों को कल ही विभाग वितरित किए जाएंगे।