मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव से पहले फेक व फर्जी वीडियो जारी करने का कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है। साथ ही इसकी शिकायत साइबर सेल में करने की बात कही है। राज्य के दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए फूलसिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस इसे फेक वीडियो बता रही है। इस वीडियो में जातिवाद और अन्य गंभीर बातें कहते हुए बरैया को दिखाया गया है। प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा पर डर्टी पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि झूठे, एडिटेड व फेक वीडियो का सहारा लेकर वह कांग्रेस को बदनाम करने का काम कर रही है।
सलूजा ने बताया कि, भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी श्री फूल सिंह बरैया के झूठे, एडिटेड, फेक वीडियो सोशल मीडिया पर चलाकर, वह कांग्रेस प्रत्याशी को बदनाम करने का व क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। कांग्रेस इन झूठे , एडिटेड वीडियो की सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराएगी।