भोपाल को दस दिन के लिए लॉकडाउन करने के मामले को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood )ने खोला मोर्चा
सरकार के निर्णय को एकतरफा निर्णय बताया। आरिफ मसूद ने कहा जनप्रतिनिधियों से बिना चर्चा किये लिया गया यह निर्णय है।
बतादें कि आरिफ मसूद ने ये भी कहा कि त्योहारी सीजन है। जनता कुर्बानी भी करेंगी और राक्षबन्धन का पर्व भी मनाएंगी
विधायक आरिफ मसूद ने आंदोलन की दी चेतावनी |
दूसरी तरफ चिर्रिया हॉस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमे 100 से 150 कोरोना मरीज चिरायु हॉस्पिटल की छत पर डांस करते हुए वीडियो बना रहे हैं और कह रहे हैं की कुछ नहीं है कोरोना वोरोना |
अगर ऐसा है तो फिर ये लोखड़ौन क्यों?