जर्मनी की बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी क्योर वैक द्वारा विकसित कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण में 36 हजार लोगों पर क्लिनिकल ट्रायल किया जायेगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) फ्रांज-वर्नर हास ने यहां गुरुवार को कहा कि कुल मिलाकर 36 हजार लोगों को तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों में शामिल किया जायेगा, जिसे हम पहले चरण के सकारात्मक परिणामों के आधार पर शुरू कर रहे हैं। दूसरे चरण का दूसरा दौर और तीसरा चरण एक साथ शुरू होगा। क्योर वैक एक नियामक के साथ नये ट्रायल के शुभारंभ की तारीख के बारे में बातचीत कर रहा है जो तीन महीने तक चलेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार वर्तमान में वैक्सीन बनाने की दौड़ में 47 कंपनियां शामिल हैं, जिनमें 10 कंपनियाें की वैक्सीन पहले से ही तीसरे चरण के ट्रायल में हैं।