रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के उत्पादन को लेकर भारत और चीन के साथ समझौता किया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्री पुतिन ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान कहा, “रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने ‘स्पूतनिक वी’ के क्लीनिकल परीक्षण के लिए ब्राजील और भारतीय साझेदारों के साथ समझौता किया है।”
उन्होंने कहा, “रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड ने वैक्सीन के उत्पादन शुरू करने के लिए चीन और भारत में दवा कंपनियों के साथ भी समझौता किया है।”