सारा अली खान ने जताया दादा की विरासत पर गर्व
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने दादा मंसूर अली खान पटौदी की विरासत को लेकर गर्व जाहिर किया।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर एक सेगमेंट में उन्होंने कहा कि दादा को सम्मान मिलते देखना अच्छा लगता है।
सारा ने कहा, “हमेशा अच्छा लगता है जब उनकी सराहना होती है। हमें उन पर गर्व है।
पटौदी ट्रॉफी का नाम बदला, उठे सवाल

दरअसल, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम पहले पटौदी ट्रॉफी था। लेकिन अब इसे बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कर दिया गया है।
हालांकि, जीतने वाली टीम के कप्तान को अब भी ‘पटौदी मेडल ऑफ एक्सीलेंस’ मिलेगा।
इस फैसले पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
फारुख इंजीनियर ने बताया गलती

मंसूर अली खान पटौदी के पुराने दोस्त और पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर ने इस बदलाव पर नाराज़गी जताई।
उन्होंने कहा कि ईसीबी ने ट्रॉफी का नाम बदलकर गलती की है।
उनके मुताबिक, पटौदी ट्रॉफी का नाम 2007 में रखा गया था और वो तब बहुत खुश हुए थे।
सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों ने जताई नाराज़गी

इस ट्रॉफी के नाम बदलने पर सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी नाखुशी जताई है।
इसी बीच, फारुख इंजीनियर ने कहा कि पटौदी एक शानदार इंसान और क्रिकेटर थे।
उनका मानना है कि इस ट्रॉफी का नाम हमेशा पटौदी ट्रॉफी ही रहना चाहिए था।