ITI मध्यप्रदेश के आईटीआई संस्थानों में प्रवेश तिथि 20 नवंबर तक बढ़ाई गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के अनुमोदन अनुसार आईटीआई में प्रवेश तिथि 20 नवंबर 2020 तक बढाई गई है। आईटीआई में संचालित ट्रेड्स में उपलब्ध रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये पुन: ऑनलाईन नवीन रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग के लिए 15 नवम्बर 2020 तक पोर्टल खुला रहेगा। ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में च्वॉइस फिलिंग कर रखी थी, अब वह स्वत: समाप्त हो जाएगी अर्थात् पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदकों के लिये पुन: नवीन च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा, अन्यथा च्वॉइस फिलिंग नहीं करने की स्थिति में प्रवेश प्राप्त नहीं कर सकेंगे।
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश शुल्क दो किश्तों में जमा करने की सुविधा के तहत प्रवेश लेते समय प्रथम किश्त 2 हजार रूपए तथा 3 माह बाद शेष राशि रूपये 2380 जमा करना होंगे तथा रिक्त सीटों की जानकारी के लिये नजदीकी शासकीय आईटीआई अथवा कियोस्क सेन्टर से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
संचालित एक वर्षीय व दो वर्षीय इंजीनियरिंग एवं नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स में डीएसटी, एनसीवीटी की सीटें रिक्त हैं, जिनमें आवेदक च्वॉइस फिलिंग कर प्रवेश ले सकते हैं।