दिल्ली के गांधी विहार इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे 32 साल के रामकेश मीणा की हत्या का राज खुल गया है। लिव–इन पार्टनर अमृता चौहान ने अपने नए बॉयफ़्रेंड संदीप कुमार और साथी सुमित कश्यप के साथ मिलकर यह खतरनाक साजिश रची। बताया जा रहा है कि रामकेश के पास अमृता के पर्सनल वीडियो थे, जिन्हें डिलीट करने से मना करने पर गुस्से में हत्या कर दी गई। बताया जा रहा की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लिव इन रिलेशनशिप
दअरसल, रामकेश राजस्थान के रहने वाला था और दिल्ली में IAS बनना चाहता था। रामकेश गांधी विहार के एक फ्लैट में अकेले रहता था। अमृता, BSC फॉरेंसिक साइंस की 21 वर्षीय छात्रा है। अमृता मई से रामकेश के साथ लिव–इन रिलेशनशिप में थी, लेकिन कुछ महीने पहले दोनों में झगड़ा हो गया था, जिसके कारण अमृता ने रामकेश को छोड़ दिया और अपने गांव मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के संदीप कुमार के साथ रहने लगी। संदीप SSC CGL की तैयारी कर रहा है।
ऐसे बनाया हत्या का प्लान
जांच के मुताबिक, विवाद की वजह अमृता के निजी वीडियो थे। रामकेश ने अमृता के निजी वीडियो को अपने लैपटॉप में रख रखा था।अमृता ने रामकेश को कई बार वीडियो को डिलीट करने को कहा, लेकिन रामकेश ने इनकार कर दिया। इस कारण से अमृता ने गुस्से में आकर रामकेश की हत्या की साजिश की।
बताया जा रहा है कि अमृता ने क्राइम सीरीज देखकर फॉरेंसिक नॉलेज का इस्तेमाल किया। संदीप को भरोसे में लिया और अपने दोस्त सुमित कश्यप को इस प्लान में शामिल किया। सुमित मुरादाबाद का ही रहने वाला है जो कि LPG गैस सिलेंडर डिस्टीब्यूजर है। सुमित को गैस लीक और धमाके का अच्छा ज्ञान था।

हत्या को दिया अंजाम
हत्या के प्लान के बाद अमृता और सुमित नकाबपोश होकर रामकेश के फ्लैट में घुसे। रामकेश को लगा घोंटकर मार डाला। फिर शव पर घी, शराब और कमरे के ज्वलनशील पदार्थ डाल दिए। सुमित ने गैस सिलेंडर खोल दिया, ताकि कुछ देर बाद ही धमाका हो।
अमृता ने बड़ी ही चतुराई से दरवाजे को अंदर से लॉक दिखाने के बहाने बंद किया। दोनों बाहर निकले ही थे कि एक दम से धमाका हो गया। आग इतनी तेज लगी कि फ्लैट का सारा सामान जल गया। रामकेश की जली हुई लाश मिली। शुरुआत में इसे गैस लीक का हादसा माना गया।
लेकिन दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की तो CCTV फुटेज ने राज खोल दिया। बिल्डिंग के कैमरों में दो नकाबपोश दिखे, जो अंदर घुसे और बाहर निकले। उनके जाते ही धमाका हुआ। मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स से अमृता, सुमित व संदीप पर शक हुआ। फॉरेंसिक टीम ने सीन रीक्रिएट किया।
अमृता को 18 अक्टूबर को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वीडियो के कारण से गुस्से में हत्या की। संदीप और सुमित भी पकड़े गए।
टेक्नोलॉजी ने किया पर्दाफाश
पुलिस ने बताया कि अमृता ने ‘परफेक्ट मर्डर’ प्लान किया था, लेकिन टेक्नोलॉजी ने नाकाम कर दिया। तीनों के खिलाफ IPC की धारा 302 (हत्या) और 120B (षड्यंत्र) में केस दर्ज। कोर्ट ने रिमांड पर भेजा। यह मामला लिव-इन रिलेशन, निजता और बदले की आग का चेहरा दिखाता है। रामकेश का परिवार सदमे में है। पुलिस आगे जांच जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को किया संबोधित, कहा- 21वीं सदी हमारी है



