(रणवीर शौर्य) कोरोना की वैक्सीन लगभग सभी लोगों को लगने लगी है
फिर भी कोरोना की संख्या कम नहीं हो पा रही है.
अभी भी कोरोना की चपेट में अभी लोग शिकार हो रहे हैं
वही दूसरी तरफ अभिनेता रणवीर शौर्य ने आज ही अपने कोरोना पॉजिटिव की सुचना दी है
जहां उन्होंने बताया कि उन्हें खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. जिसकी सुचना ट्वीटर पर दे चुके है.
रणवीर शौर्य ने हाल ही में यह बतलाया है
कि वह अभी खुद को क्वारंटाइन में रह कर खुद को जल्दी रिकवर कर लेंगे,
अगर बात करे उनकी पर्सनल लाइफ से जुडी उनके पिता के.डी शौर्य थे
जो हिंदी फिल्म के प्रोडूसर भी रह चुके है हालांकि उनकी फिल्मे ज्यादा नहीं रही है.
इनकी पत्नी कोंकणा सेन शर्मा है जिनका तलाक 2020 में हो चुका है और अब पॉजिटिव भी हो चुके हैं।
अभी हाल ही में रणवीर ने अपने सीरीज का एक पोस्ट करके उसका प्रमोशन भी किया जिसका नाम है
मेट्रोपार्क सीजन 2 जो कि फॅमिली ड्रामा है अभिनेता रणवीर ने फ़िल्मी दुनिया के साथ ओ टी टी में भी काफी मशूहर हो गए है।
रणवीर राजनीती के मामले में ट्वीट करते हुए ज्यादातर चर्चा में रहते है.
जिस वजह से काफी ट्रोल भी चुके है ,जिसका मुँह तोड़ जवाब भी खूब दिया है।
फिलहाल उन्होंने में ट्वीट पर स्टूडेंट्स को राजनीती से दूर रहने की भी सलहा दी है
रणवीर के साथ मेट्रोपार्क 2 में उनके साथ ओमी वैद्य भी दिखने वाले है
जिन्होंने 3 इडियट फिल्म के चतुर रामलिंगम का किरदार निभाया था
जो की काफी पसंदीदा किरदार था जिसे लोग आज भी याद करते है।
रणवीर ने बेहतरीन कलाकार इरफ़ान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में भी काम कर चुके है,
रणवीर शौर्य कॉमेडी कलाकार भी बेहतरीन है